CHIT FUND INVESTMENT DAIRIES COMPANY RAIDED AT MP GWALIOR 2 MAY
ग्वालियर. अवैध बैंकिंग कारोबार करने वाली पांच और कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाएगा। 11 गैर पंजीकृत कंपनियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के बाद शेष छह कंपनियों में से दो और ने पुलिस को दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं जिसकी तहसीलदार व पुलिस अफसर पड़ताल कर रहे हैं।
कलेक्टर ने डेढ़ माह पहले अवैध बैंकिंग कारोबार करने वाली 22 चिटफंड कंपनियों के खिलाफ जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इनमें 11 कंपनियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित थानों में मध्यप्रदेश निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इनको दिए हैं नोटिस: परिवार डेयरी गणोश प्लाजा, सक्षम डेयरी झंवर एस्टेट, किम फ्यूचर विजन, केबीसीएल गुरुद्वारा शिंदे की छावनी, आरबीएन लिमिटेड, बीएनपी रियल एस्टेट जीएन डवलपर्स।
इन कंपनियों पर दर्ज हुए मामले
गरिमा रीयल एस्टेट, स्काईलार्क लैण्ड डवलपर्स एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर, समर्थ जीवन फूड लिमिटेड,सन इण्डिया रीयल एस्टेट, मधुर टूरिज्म एण्ड मर्केन्टाइल,कमाल इण्डिया रीयल एस्टेट एण्ड एलाइड,जीवन सुरभि, केएमजे,साईं प्रसाद प्रॉपर्टी लिमिटेड,साईं प्रसाद फूड इण्डिया,जीसीए लिमिटेड। पांच कंपनियों के दफ्तर नहीं मिल रहे हैं,इनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्जकिया जाएगा।
मनोहर सिंह वर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक