ramsurvey news – RAID AT ONLINE SURVEY COMPANY
मीरजापुर : पुलिस ने नारघाट स्थित एक सर्वे डाट काम कंपनी के कार्यालय में शनिवार को छापा मारा। इससे कम्पनी के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कम्पनी के प्रबन्धक व निदेशक से 10 बिन्दुओं पर जबाव तलब करते हुए कम्पनी के बारे में छानबीन शुरू कर दी है।
यह छापा पुलिस उप महा निरीक्षक शिकायत प्रकोष्ठ लखनऊ के निर्देश पर पड़ा। पुलिस उप महानिरीक्षक को हर जिन्दर जुनेजा नामक एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि मीरजापुर में काम कर रही उक्त वित्तीय संस्था सर्वे डाट काम बगैर लाइसेंस के काम कर रही है। पुलिस उप महानिरीक्षक का आदेश मिलते ही पुलिस अधीक्षक के. सत्य नारायण ने सीओ सदर राधेश्याम राय के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई का आदेश दिया।
एसपी से हरी झण्डी मिलते ही पुलिस टीम ने शनिवार को जब कंपनी के कार्यालय पहुंची तो कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। उस वक्त मौके पर कम्पनी के प्रबन्धक व निदेशक नहीं मिले, इसलिए कर्मचारियों ने कोई भी जानकारी देने में असमर्थता जाहिर की।
सीओ सदर राधेश्याम राय ने प्रबन्धक व निदेशक से 10 बिन्दुओं पर जबाव तलब किया है। इसमें पूछा गया है कि कम्पनी का प्रचार प्रसार एक सर्वे डाट काम नाम से किया जा रहा है जबकि वेबसाइट में एक फाइनेन्शियल कन्सलटेन्सी सर्विसेज अंकित है। इसके अलावा कम्पनी के निदेशक से यह भी पूछा गया है कि कोई भी कम्पनी अगर आम जनता से रुपये का लेन देन करती है तो रिजर्व बैंक आफ इण्डिया से लाइसेंस लिया जाता है। इस लाइसेंस की प्रति मांगी गयी है। साथ ही कम्पनी के प्रबन्धक, निदेशक तथा काम कर रहे कर्मचारियों का नाम पता व उनके मोबाइल का नम्बर मांगे गये हैं।
कम्पनी से पूछा गया है कि साढ़े तीन हजार रुपये जमा कराने के बाद दो हजार रुपये प्रतिमाह 11 माह तक किस आधार पर दिया जाता है। पुलिस टीम ने कम्पनी व मकान मालिक के बीच सहमति पत्र, व्यावसायिक बिजली कनेक्शन आदि के बारे में भी जबाव तलब किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से कम्पनी से जुड़े उपभोक्ताओं के मन में तरह-तरह की आशंका उठने लगी हैं।